इनपुट क्या है जाने हिंदी में आसन तरीके से (WHAT IS INPUT )

 इनपुट क्या है जाने हिंदी में आसन तरीके से (WHAT IS INPUT )

कंप्यूटर अपना काम अपने आप नही कर सकता उसको निर्देश देने की जरूरत होती है जिसके लिए हम इनपुट डिवाइस का प्रयोग करते हैं


इनपुट क्या है जाने हिंदी में आसन तरीके से (WHAT IS INPUT )


 

इस LESSON में हम इनपुट डिवाइस के बारे में जानेगें 


कीबोर्ड (KEYBOARD)

यह एक इनपुट डिवाइस है जिसके द्वारा हम कंप्यूटर को निर्देश देते हैं अर्थात जब हमें कंप्यूटर में कुछ टेक्स्ट लिखने का काम करना होता है तो हम कीबोर्ड का प्रयोग करते हैं 

इसकी बनावट टाइपराइटर की तरह होती है इसमें 100 से अधिक कीज होती हैं कीबोर्ड पर CONTROL KEY ,TYPING KEY ,FUNCTION KEY ,नेविगेशन की और नंबर की होती हैं 

 

माउस(MOUSE)

माउस एक ऐसा इनपुट डिवाइस है जिसको पॉइंटइंग डिवाइस के नाम से भी जाना जाता है इसका उपयोग किसी भी आइटम को सेलेक्ट करने के लिए और खोलने के लिए ,बंद करने के लिए ,ड्रैग और ड्राप करने के लिए किया जाता है 

माउस पर दो बटन और बिच में एक स्क्रॉल व्हील लगा होता है  आजकल वायरलेस माउस भी मार्केट में आ चुके हैं 


टच स्क्रीन (TOUCH SCREEN)

टच स्क्रीन भी एक इनपुट डिवाइस है इस पर उंगलियों की सहायता से टच करके कीबोर्ड और माउस वाला काम किया जाता है इसमें टच के द्वारा इनपुट किया जाता है 


जॉय स्टिक (JOYSTICK)

जॉय स्टिक माउस की तरह दिखने वाला इनपुट डिवाइस है जिसका उपयोग कंप्यूटर गेम्स औरे ग्राफ़िक डिजाईन में किया जाता है 

इसकी बनावट गियर जैसी होती है जिसे हिलाकर कर्सर और पॉइंटर को कण्ट्रोल किया जाता है बटन के साथ आने वाले जॉयस्टिक को ट्रिगर कहा जाता है आजकल ट्रिगर का प्रचलन है  


लाइट पेन (LIGHT PEN)

लाइट पेन भी एक पॉइंटइंग इनपुट डिवाइस है इसका यूज़ टेक्स्ट को सेलेक्ट करने ,पिक्चर बनाने के लिए किया जाता है यह एक बाल पेन के जैसे होता है इसे टच स्क्रीन का जन्मदाता माना जाता है 


ट्रैक बॉल (TRACK BALL)

इसके बेस में एक बॉल होती है जिसके हिलाने पर पॉइंटर भी हलचल करता है ट्रैक बाल पर माउस की तरह बटन होते हैं 


स्कैनर (SCANNER)

स्कैनर एक फोटोकॉपी मशीन की तरह होती है जिसकी सहायता से हम पिक्चर को स्कैन करके कंप्यूटर में डाल सकते हैं हार्ड कॉपी को सॉफ्ट कॉपी में बदल सकते हैं एडिट कर सकते हैं और प्रिंट कर सकते हैं 


वेबकैम (WEBCAM)

यह भी एक इनपुट डिवाइस है जिसका उपयोग फोटो खीचने और विडियो कालिंग ,विडियो रिकॉर्ड के लिए किया जाता है 

यह एक छोटा कैमरा होता है जो आजकल लैपटॉप म बिल्ट इन आता हैं कंप्यूटर में इसको अलग से लगाना पड़ता है 


डिजिटल कैमरा (DIGITAL CAMRA)

इसका उपयोग फोटो को कैप्चर करने के लिए किया जाता है  जिनको ग्राफ़िक एडिटर की सहायता से बदलाव किया जा सकता है बाद में इनको प्रिंट भी किया जा सकता है 


माइक्रोफोन (MICROPHONE)

माइक्रोफोन एक इनपुट डिवाइस है जिसका उपयोग आवाज के रूप में इनपुट देने के लिए किया जाता है 


ग्राफ़िक टेबलेट (GRAPHIC TABLET)

इसको डिजिटाइज़र भी कहा जाता है इसका उपयोग कंप्यूटर स्क्रीन पर लिखने के लिए किया जाता है यह डिवाइस ग्राफ़िक इनपुट को बाइनरी इनपुट में बदलता है 


मैगनेट इंक करैक्टर रीडर (MICR)

इसका उपयोग फाइनेंसियल सेक्टर में किया जाता है इसमें एक विशेष तरह की इंक का उपयोग किया जाता है जिसे पढने के लिए MICR का उपयोग किया जाता है बैंक कोड और चेक नंबर के लिए इसका उपयोग किया जाता है 


ओसीआर (OCR)

ओसीआर का पूरा नाम ओप्टिकल करैक्टर रीडर है इसका उपयोग हार्ड कॉपी को सॉफ्ट कॉपी में बदलने के लिए किया जाता है इसकी सहायता से हैण्ड रिटेन टेक्स्ट को मशीन एनकोडेड टेक्स्ट में बदल सकते है 


बार कोड रीडर (BAR CODE READER) 

बारकोड रीडर का उपयोग वस्तुओं पर छपे बार कोड डाटा को पढने के लिए किया जाता है जिसे वस्तुओं की गिनती और छटनी आसन हो जाती है बार कोड रीडर डाटा को पढकर कंप्यूटर को भजता है 


ओएमआर (OMR)

ओएमआर का पूरा नाम ऑप्टिकल रीडर है जो पेन और पेंसिल से बने मार्क्स को स्कैन करता है इसका उपयोग आंसर शीट को चेक करने के लिए किया जाता है जिस पर बहुविकल्पीय आप्शन दिए होते हैं 


आशा करते  हैं आपको बहुत कुछ सिखने को मिला होगा